पिच फेस्ट 2.0 से लखनऊ को मिली नई पहचान
निवेशकों और स्टार्टअप्स के बीच सीधा संवाद, स्टार्ट-इन-यूपी के तहत बढ़ता दायरा
![]() |
लखनऊ, 7 जनवरी।
उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण प्रगति उस समय देखने को मिली, जब राजधानी लखनऊ में पिच फेस्ट 2.0 का सफल आयोजन किया गया। Vision Startups Accelerator द्वारा My Place Coworking में आयोजित इस फंडिंग-केंद्रित कार्यक्रम में प्रदेश के नौ शहरों से आए 60 से अधिक स्टार्टअप्स ने रजिस्ट्रेशन कराया।
कार्यक्रम में स्टार्टअप फाउंडर्स, एंजेल निवेशक, मेंटर्स और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े प्रतिनिधि एक साझा मंच पर उपस्थित रहे, जिससे उत्तर प्रदेश में उभरते स्टार्टअप्स को सीधी निवेशक पहुंच का अवसर मिला।
दो समानांतर जोन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
![]() |
![]() |
पिच फेस्ट 2.0 को दो समानांतर जोन में आयोजित किया गया।
-
पिच एरीना में स्टार्टअप्स ने निवेशकों के समक्ष अपने बिजनेस मॉडल, प्रोडक्ट और विस्तार योजनाएं प्रस्तुत कीं।
-
वहीं मेंटोर एंगेजमेंट जोन में क्लोज्ड मेंटर क्लीनिक्स, AMA सेशंस और त्वरित सलाह बैठकों का आयोजन हुआ।
इस संरचना के चलते एक ओर केंद्रित और गंभीर पिचिंग हुई, वहीं दूसरी ओर स्टार्टअप्स को व्यावहारिक और रणनीतिक मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। आयोजन के दौरान कई स्टार्टअप्स के साथ निवेश को लेकर एडवांस-स्टेज डिस्कशंस भी सामने आईं।
उद्घाटन सत्र में अनुभवी उद्यमियों की मौजूदगी
![]() |
कार्यक्रम का उद्घाटन विदुषी विजयवर्गीय, संस्थापक ISAK Fragrances, तथा लखनऊ की सबसे बड़ी वीसी-फंडेड एडटेक कंपनी At Infobee के संस्थापक रोहित मांगलिक द्वारा किया गया।
दोनों वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए स्टार्टअप्स को फंडिंग की तैयारी, स्केलिंग और निष्पादन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया।
एआई से डीप-टेक तक स्टार्टअप्स की प्रभावशाली प्रस्तुति
![]() |
![]() |
![]() |
कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एग्रीटेक, फिनटेक, ड्रोन टेक्नोलॉजी, SaaS, कंज्यूमर टेक्नोलॉजी और डीप-टेक क्षेत्रों से जुड़े स्टार्टअप्स ने अपने मार्केट-रेडी प्रोडक्ट्स और स्केलेबल बिजनेस मॉडल्स प्रस्तुत किए।
निवेशकों ने स्टार्टअप फाउंडर्स के साथ सीधा संवाद किया, जबकि मेंटर्स ने वैल्यूएशन, गो-टू-मार्केट स्ट्रैटेजी, यूनिट इकॉनॉमिक्स और स्केलेबिलिटी जैसे विषयों पर फीडबैक दिया।
अनुभवी मेंटर्स ने दिया रणनीतिक मार्गदर्शन
![]() |
![]() |
कार्यक्रम में कई ख्यातिप्राप्त मेंटर्स ने भाग लिया और स्टार्टअप्स को व्यावहारिक दिशा प्रदान की। प्रमुख मेंटर्स में शामिल रहे:
-
विदुषी विजयवर्गीय – ब्रांड बिल्डिंग, कंज्यूमर ट्रस्ट और फंडरेजिंग रेडीनेस
-
रोहित मांगलिक – एडटेक स्टार्टअप्स की स्केलिंग और निवेशक अपेक्षाएं
-
सुशांक अरोड़ा – डी2सी ग्रोथ, कस्टमर एक्विज़िशन और यूनिट इकॉनॉमिक्स
-
मयंक भास्कर – जनरेटिव एआई और एआई-फर्स्ट स्टार्टअप रणनीतियां
-
सोमेंद्र नाथ तिवारी – प्रोडक्ट इनोवेशन, साइबर सिक्योरिटी और स्केलेबल टेक प्लेटफॉर्म
फंडिंग को लेकर ठोस बातचीत
विजन स्टार्टअप्स एक्सेलरेटर के सीईओ सुधांशु रस्तोगी ने कहा कि पिच फेस्ट 2.0 केवल औपचारिक प्रस्तुतियों तक सीमित नहीं रहा।
उन्होंने बताया कि स्टार्टअप फाउंडर्स और निवेशकों के बीच व्यावहारिक और ठोस संवाद हुआ, जिससे कई स्टार्टअप्स को फंडिंग और साझेदारी की दिशा में आगे बढ़ने के स्पष्ट संकेत मिले।
माय प्लेस कोवर्किंग बना स्टार्टअप गतिविधियों का केंद्र
कार्यक्रम स्थल My Place Coworking ने पिचिंग, मेंटरशिप और नेटवर्किंग के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया। यहां फंडिंग चर्चाओं के साथ-साथ पायलट प्रोजेक्ट्स, रणनीतिक साझेदारियों और स्टार्टअप सहयोग से जुड़े संवाद भी देखने को मिले।
स्टार्ट-इन-यूपी के तहत बढ़ता स्टार्टअप दायरा
पिच फेस्ट 2.0 ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि उत्तर प्रदेश का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक सीमित नहीं रहा।
Start in UP जैसी पहलों और निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के साथ लखनऊ तेजी से एक उभरते स्टार्टअप हब के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
What's Your Reaction?









