ऑपरेशन नारकोस के दौरान चरस और अफीम के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन नारकोस के दौरान चरस और अफीम के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

Jan 7, 2026 - 22:23
 0  47
ऑपरेशन नारकोस के दौरान चरस और अफीम के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

सीतापुर(हिन्द भास्कर):- एनसीबी लखनऊ, सीआईबी पूरे/लखनऊ एवं रेसुब पोस्ट सीतापुर द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन नारकोस में गाड़ी संख्या 15273 में 02 तस्करों को गिरफ्तार कर 03 किलों चरस और 05 किलों अफीम बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिट्टू कुमार उर्फ अभिषेक सिंह और मधु देवी के रूप में हुई है, जो रक्सौल से दिल्ली तक मादक पदार्थ ले जा रहे थे। बरामद मादक पदार्थ में 03 किलों चरस और 05 किलों अफीम शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

एनसीबी द्वारा उक्त मामले में मुकदमा अपराध संख्या 02/2026 अर्न्तगत धारा 8सी/18/20/29एनडीपीएस ऐक्ट पंजीकृत किया गया है, जिसकी जांच निरीक्षक एनसीबी लखनऊ सुभम मिश्रा द्वारा की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow