प्रधानमंत्री ने सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया शुभारंभ

Jan 4, 2026 - 21:04
 0  15
प्रधानमंत्री ने सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया शुभारंभ

वाराणसी(हिन्द भास्कर):- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी एवं उपमुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने डॉ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में उपलब्ध खेल एवं प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया और वॉलीबॉल खिलाड़ियों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के बीच एक महत्वपूर्ण MoU भी संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा, मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश में आधुनिक खेल अवसंरचना का व्यापक विकास हुआ है।

इसी का परिणाम है कि आज भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में भाग लेकर पदक जीत रहे हैं और देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow