प्रो0 निशा सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त
वाराणसी।। देशभर के विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों के अंग्रेजी शिक्षकों के संगठन एसोसिएशन फॉर इंगलिश स्टडीज आफ इंडिया (AESI) का त्रिवार्षिक चुनाव आगामी 11 जनवरी को महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में होगा। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. विकास शर्मा ने बताया कि एईएसआई की तीन दिवसीय आल इंडिया इंगलिश टीचर्स कान्फ्रेंस 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। लोकल सेक्रेटरी के रूप में प्रो0 निशा सिंह को यह कॉन्फ्रेंस की जिम्मेदारी दी गई है और यह कॉन्फ्रेंस पहली बार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में प्रोफेसर निशा के देख रेख में आयोजित है। कान्फ्रेंस के दूसरे दिन राष्ट्रीय-कार्यकारिणी का चुनाव होगा, जिसमें देश के समस्त राज्यों से 500 डेलीगेट्स चुनाव व कांफ्रेंस में भाग लेंगे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अंग्रेजी-विभागाध्यक्ष प्रो. निशा सिंह चुनाव- अधिकारी (रिटर्निग आफीसर ) नियुक्त की गई हैं जिनको विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की पहली महिला विभागाध्यक्ष होने का श्रेय भी प्राप्त है। बहुत सारे प्रशासनिक कार्यों को मूर्त रूप देने वाली प्रोफेसर निशा को यह कार्य उनकी कार्य दक्षता पर ही दिया गया है। ज्ञात हो कि प्रोफेसर निशा बाबा कीनाराम परिवार की बहु एवं शिक्षक नेता मनोज सिंह की धर्मपत्नी हैं।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में चेयरमैन (01), वाइस चेयरमैन (2) महामंत्री (011) संयुक्त मंत्री (04) कोषाध्यक्ष व उप कोषाध्यक्ष (02) शोध-पत्र संपादक व उप सम्पादक (02) के अतिरिक्त जोनल कार्डिनेटर्स का चुनाव 28 राज्यों व 08 संघ शासित राज्यों SOP डेलीगेट्स मतदान करेंगे। प्रो.विकास ने बताया कि 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी व सायं 4 बजे से रात 8 बजे तक मतदान होगा। देर रात तक मतगणना के प्रश्चात विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
What's Your Reaction?
