वाराणसी में  आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो- 2025

वाराणसी में  आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो- 2025 ।

Sep 12, 2025 - 08:33
 0  13
वाराणसी में  आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो- 2025

दिसंबर में आयोजित एक्सपो का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत।

देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से शुरू होगी पर्यटन विकास की नई यात्रा
MSME और ODOP को मिलेगा बढ़ावा ।

हिन्द भास्कर,

लखनऊ/दिल्ली 

 वैश्विक स्तर पर बनेगी नई पहचान
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आई आई ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल  ने केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बृहस्पतिवार को दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात कर भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में आगामी दिसम्बर माह में आई आई ए द्वारा आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 की संपूर्ण  जानकारी दी गई । 
आई आई ए के प्रतिनिधमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल , राष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी कमेटी के चेयरमैन राहुल मेहता , दिल्ली और नोएडा से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विशारद गौतम, जयपुर से गजेंद्र सिंह शामिल थे । 
मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आई आई ए को बधाई देते  हुए कहा, यह संगठन  सरकार एवं उद्यमी के बीच सेतु के रूप में काम करने , उद्योग व उद्यमियों की समस्याओं को सरकार पहुंचाने एवं  समाधान करने तक किये जा रहे प्रयासों की सराहना की । 
केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने कहा कि भारत देश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और मुख्यतः वाराणसी जो कि विश्व की प्राचीनतम जीवंत नगरी है एवं देश की सांस्कृतिक राजधानी होने के साथ साथ हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र भी है। वाराणसी को केंद्र में रखते हुए पूरे प्रदेश में पर्यटन और संस्कृति के विकास पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है । 
आईआईए  के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि एक्सपो में भारत में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा पर्यटन की विशेष योजनाओं एवं इस क्षेत्र में निवेश, रोज़गार सृजन और सरकार की अनेक लाभकारी परियोजनाओं से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त होगी l इसके साथ ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं रोमांचक पर्यटक स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी भी एक छत के नीचे प्राप्त होगी ।
आईआईए राष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी कमेटी के चेयरमैन राहुल मेहता ने केंद्रीय मंत्री को दो दिवसीय एक्सपो की पूरी थीम के बारे में अवगत कराया और बताया कि एक्सपो में वाराणसी के सांस्कृतिक महत्व को विशेष रूप से दर्शाया जाएगा जिससे देश विदेश से आने वाले उद्यमी, ट्रैवल व टूर ऑपरेटर्स सहित विशिष्ट विदेशी अतिथियों को भी आकर्षित किया जा सके । पर्यटकों को यहां की सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत अनुभव और काशी की संस्कृति की जानकारी  एक  पटल पर दिया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow