सामूहिकता व सामाजिक सौहार्द के विकास में खेलों की अहम भूमिका- प्रो० अनिल प्रताप सिंह
हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
छात्रों के साथ बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी की भागीदारी
हिन्द भास्कर
वाराणसी 19 दिसंबर। हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड के साथ बावन बीघा परिसर में बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। महाविद्यालय के लगभग दो हजार से अधिक विद्यार्थियों ने इस दो दिवसीय समारोह के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जगतपुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में लक्ष्य का होना ही जीवन की सफलता का मानक है। खेलों से लक्ष्य निर्धारित करने और उसको प्राप्त करने की जिजीविषा विकसित होती है। उन्होंने कहा कि मनोरंजन व उत्तम स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल के माध्यम से सामूहिकता का बोध भी विकसित होता है, जो सामाजिक सौहार्द को स्थापित करने में सक्षम है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर पंकज सिंह ने कहा कि खेलों से मानसिक विकास के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का भी सृजन होता है। युवाओं में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है। खेल हमें व्यवहारिक ज्ञान से परिचय करवाते हैं। इसमें टीम स्पिरिट, सामूहिक चेतना और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक योजना बनाने संबंधी कुशलता खेलों से आती है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रजनीश कुँवर ने कहा कि खेलों के आयोजन से युवाओं में स्वस्थ्य मन, शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन का भी विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आवाहन करते हुए कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए सप्ताह में कम से कम दो दिन खेल व योग के लिए अवश्य निकाले।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर संजय सिंह के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लगभग दो हजार से अधिक प्रतिस्पर्धियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
विभिन्न खेलों के फाइनल राउंड के रिजल्ट इस प्रकार हैं।
1- 100 मीटर दौड़ (पुरूष वर्ग) बीए तृतीय सेमेस्टर के सौरभ सिंह प्रथम
2- 100 मीटर दौड़, महिला वर्ग बीए पंचम सेमेस्टर की सपना पाल प्रथम
3- 200 मीटर दौड़, पुरुष वर्ग बीए तृतीय सेमेस्टर के सौरभ सिंह प्रथम
4- 200 मीटर दौड़, महिला वर्ग बीए तृतीय सेमेस्टर की प्रगति साहनी प्रथम
5- 400 मीटर दौड़, पुरुष वर्ग बीए प्रथम सेमेस्टर के रामाशीष यादव प्रथम
6- 400 मीटर दौड़, महिला वर्ग बीए पंचम सेमेस्टर की सपना पाल प्रथम
7- 800 मीटर दौड़, महिला वर्ग बीए पंचम सेमेस्टर की सपना पाल प्रथम
8- 800 मीटर दौड़, पुरुष वर्ग बीए प्रथम सेमेस्टर के रामाशीष यादव प्रथम
9- 1500 मीटर दौड़, पुरुष वर्ग बीए प्रथम सेमेस्टर के रामाशीष यादव प्रथम
10- 5000 मीटर दौड़, पुरुष वर्ग बीए प्रथम सेमेस्टर के रामाशीष यादव प्रथम
11- ऊंची कूद, पुरुष वर्ग बीए तृतीय सेमेस्टर के सौरभ सिंह प्रथम
12- ऊंची कूद, महिला वर्ग बीए तृतीय सेमेस्टर की प्रीति मौर्या प्रथम
13- लंबी कूद, पुरुष वर्ग बीए तृतीय सेमेस्टर के सौरभ सिंह प्रथम
14- लंबी कूद, महिला वर्ग बीए प्रथम सेमेस्टर की वैष्णवी पाल प्रथम
15- गोला फेक, पुरुष वर्ग बीए पंचम सेमेस्टर के जितेंद्र यादव प्रथम
16- गोला फेक, महिला वर्ग बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की ईशा गुप्ता प्रथम
17- जैवलिन थ्रो, पुरुष वर्ग एम ए तृतीय सेमेस्टर के संदीप कुमार राजभर प्रथम
18- जैवलिन थ्रो, महिला वर्ग बीए तृतीय सेमेस्टर की प्रगति साहनी प्रथम
19- 100 मीटर दौड़, शिक्षक वर्ग विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अजीत कुमार प्रथम
20- 100 मीटर दौड़, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भानु प्रताप यादव प्रथम विजेता रहे।
प्रतिस्पर्धा के विभिन्न खेलों में अपना परचम लहराने की वजह से बेस्ट ऑफ चैंपियन पुरुष वर्ग में बीए तृतीय सेमेस्टर के सौरभ सिंह एवं महिला वर्ग में सपना पाल को बेस्ट ऑफ चैंपियन का खिताब दिया गया।
समापन सत्र का संचालन प्रोफेसर ऋचा सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर अशोक सिंह, प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर विश्वनाथ वर्मा, प्रोफेसर ममता वर्मा, प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव, डॉ संगीता शुक्ला, डॉक्टर सुमित कुमार, श्रीमती निधि, डॉक्टर वंदना पांडे, प्रोफेसर कनकलता, दिव्यानी बरनवाल, श्रीमती शेफाली पाल, गरिमा सिंह, डाक्टर रवीश कुमार, राजेश श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?