पूरे प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा विकास कार्यों कुशीनगर जिले में कराए गए:- ए.के. शर्मा

पूरे प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा विकास कार्यों कुशीनगर जिले में कराए गए:- ए.के. शर्मा

May 16, 2025 - 13:03
 0  6
पूरे प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा विकास कार्यों कुशीनगर जिले में  कराए गए:- ए.के. शर्मा

निर्जला चौबे की रिपोर्ट

लखनऊ/कुशीनगर(हिन्द भास्कर):- मंत्री ए.के. शर्मा अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कुशीनगर जनपद पहुंचे। कुशीनगर जनपद पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत 1.79 करोड रुपए की लागत से नवनिर्मित मथौली नगर पंचायत कार्यालय भवन का फीता काटकर उदघाटन किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मथौली नगर पंचायत भवन के परिसर में पौधारोपण कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया। नगर पंचायत मथौली कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मथौली नगर पंचायत में 06 करोड रुपए की लागत से होने वाले 30 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें से 4.46 करोड रुपए के 22 कार्यों का लोकार्पण तथा 1.56 करोड रुपए के 09 कार्यों का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने सफ़ाई कार्यों में प्रयोग होने वाले डस्टविन नगर पंचायत को दिया तथा सफ़ाई मित्रों को सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया। ए.के. शर्मा कुशीनगर जनपद की अन्य सभी नगरीय निकायों में 100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से होने वाले नगर विकास विभाग के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बने और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था हो।

प्रधानमंत्री के इसी संकल्प को पूरा करने के लिए योगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगी है। विगत तीन वर्षों में कुशीनगर में सबसे ज्यादा पैसा विकास कार्यों के लिए दिया गया। इतना ही नहीं देश की आजादी के बाद से प्रदेश सहित कुशीनगर में बिजली के सुदृढ़ीकरण के लिए सबसे ज्यादा कार्य किया गया। इस समय कुशीनगर की विद्युत व्यवस्था बहुत अच्छी स्थिति में है। ए.के. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का मिशन है कि प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने, जिसको बनाने में प्रदेश के नगरों का बहुत बड़ा योगदान होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की नवसृजित निकायों में विकास कार्य कराने, कार्यालय, सामुदायिक केंद्र कल्याण मंडपम, सड़कों नालियों के निर्माण, शवदाह गृह, गौशाला आदि बनाने के लिए विगत 03 वर्षों में नगर विकास विभाग ने आधा दर्जन से ज्यादा योजनाएं चलाई है। विगत 03 वर्षों में निकायों की आय में साढे तीन गुना की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मिथौली नगर पंचायत बनने के समय पूरे प्रदेश में 200 नई नगर पंचायतें बनाई गई। मोदी और योगी के नेतृत्व में सभी नगरीय निकायों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मऊ नगरपालिका परिषद का काफी विकास कराया गया, लेकिन मऊ के लोग यहां आकर देखा कि मिथौली नगर पंचायत में बहुत अच्छा विकास कार्य हुआ है।

इसके लिए यहां के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी व नागरिकों ने कड़ी मेहनत की है। मात्र 02 वर्षों में ही यह नगर पंचायत जो कि पहले ग्राम पंचायत रही होगी, अब एक बहुत ही सुंदर और विकसित होकर एक आदर्श नगर पंचायत बन चुकी है। विगत दो वर्षों में यहां पर ऐतिहासिक कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि कुशीनगर जिले की अन्य सभी निकायों हाटा, खड्डा, पडरौना, रामकोला, सेवरही, कप्तानगंज सभी जगह विकास कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन मिथौली में जैसा कार्य हुआ है, इससे प्रदेश की अन्य सभी नगर पंचायतो को अपने यहां विकास कार्य कराने के लिए यहां से सीखना चाहिए। सुबह से ही नगरों की सफाई व्यवस्था शुरू हो जाती है, नगरों की सफाई बनी रहे, इसके लिए सफाई होने से पहले ही लोग अपने घरों का कूड़ा निकाल कर इधर-उधर न फेंके बल्कि सफाई कर्मी को देने का कार्य करें और नगरों की सफाई व्यवस्था को बनाए रहने में अपना सहयोग दे।

ए.के. शर्मा का कुशीनगर आगमन पर रास्ते में बाराबंकी के भीटरिया व रामसनेही घाट, अयोध्या, बस्ती के विक्रमजोत व पटेल चौक, संत कबीरनगर के टेमा चौराहा, सरैया बाईपास, डीघा, खलीलाबाद, विक्रमजोत, पटेलचौक, कुशीनगर के हरपुर बरवां, पकड़ी मदरहा,15 मील रोड, हाटा बाद्यनाथ चौराहा, कप्तानगंज व मगहर बाईपास, लोहपर, सुविधया मोड, रामपुर, बाद्यगारा बाईपास ब्रिज, मथौली, सुकरौली आदि स्थलों पर आमजन, बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों तथा शुभेच्छुओं व शुभचिंतकों तथा कुशीनगर संसद विजय कुमार दुबे, विधायक हाटा मोहन वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनकर तथा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

उन्होंने कुशीनगर जिले के हाटा स्थित कप्तानगंज चौराहा पर बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प और माला अर्पित कर नमन किया कार्यक्रम में सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक पड़रौना मनीष जायसवाल, विधायक खड्डा विवेकानन्द पांडेय, मथौली नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह, नगर पंचायत मथौली के सभी 16 वार्डो के सभासदगण, पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी तथा हजारों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow