नौगढ़ में सजी सेवा, संस्कार और सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल

May 24, 2025 - 09:57
 0  17
नौगढ़ में सजी सेवा, संस्कार और सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल

रोटरी क्लब वाराणसी नॉर्थ और महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के सामूहिक विवाह समारोह में 8 जोड़ों ने लिए वैदिक मंत्रों संग फेरे 

विनोद कुमार यादव

हिन्द भास्कर

नौगढ़, चंदौली।

सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के अद्भुत संगम का दृश्य नौगढ़ में देखने को मिला, जब रोटरी क्लब वाराणसी नॉर्थ और महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से वनवासी बेटियों का भव्य सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। वैदिक रीति-रिवाजों के साथ हुए विवाह समारोह में आठ नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। 

मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा, “जब समाज आधुनिकता की दौड़ में नैतिक मूल्यों को भूल रहा है, तब यह पहल बताती है कि परंपरा, सेवा और सामाजिक ज़िम्मेदारी आज भी जीवित हैं।”

डिजिटल सशक्तिकरण की नई दिशा, कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

समारोह के अवसर पर समाजसेवी स्वाधीन वर्मा द्वारा प्रदत्त एक अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया, जो छात्रावास में रह रहे वनवासी बच्चों को डिजिटल साक्षरता और आधुनिक शिक्षा की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेगा। एसडीएम आलोक कुमार ने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “यह विवाह महज एक संस्कार नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों और समुदायों को जोड़ने का प्रयास है।”

तीन दशकों से शिक्षा और संस्कार की अलख जगा रहा है सेवा संस्थान

महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान पिछले 30 वर्षों से वनवासी क्षेत्र में शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन की दिशा में कार्यरत है। वर्तमान में संस्था करीब 70 बच्चों को आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा प्रदान कर रही है। रोटरी क्लब नॉर्थ समय-समय पर संसाधन, एम्बुलेंस, कंप्यूटर और शैक्षिक सामग्री के माध्यम से इस सेवा यात्रा को सहयोग दे रहा है। विवाह समारोह में रोटरी क्लब नॉर्थ के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने हर नवविवाहित जोड़े को गृहस्थ जीवन शुरू करने के लिए आवश्यक घरेलू सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने इसे “एक परिवार बसाने की जिम्मेदारी” बताया।

कन्यादान की परंपरा को निभाया शहर के वरिष्ठ उद्यमी राममोहन दास अग्रवाल और गणेश अग्रवाल ने। विवाह संपन्न कराने का कार्य पं. विजय बिहारी पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। समारोह में संस्था पदाधिकारी अनिल किंजवाडेकर, सतीश जैन, अवध बिहारी मिश्रा, अनिल यादव सहित कई विशिष्टजन और रोटरी क्लब के सदस्य भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow