विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकास के लिए एनसीएल का ‘यंग अचिवेर्स प्रोग्राम’

Dec 19, 2024 - 19:14
Dec 19, 2024 - 19:14
 0  7
विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकास के लिए एनसीएल का ‘यंग अचिवेर्स प्रोग्राम’

प्रतिष्ठित पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत एवं मेघा परमार स्कूली छात्रों से होंगे रूबरू

हिन्द भास्कर ब्यूरो,

 सोनभद्र।

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी एनसीएल स्कूली छात्रों हेतु ‘यंग अचिवेर्स प्रोग्राम’ का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम का आयोजन 20 से 21 दिसम्बर, 2024 को डी. पी. एस., निगाही एवं डी. ए. वी., बीना संस्कार भवन में किया जाएगा। जिसमें पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत एवं मेघा परमार विद्यार्थियों को अपने अनुभवों के माध्यम से उनके सपनों को साकार बनाने और हौसलों को उड़ान देने का मंत्र भी देंगे । 

सत्यरूप सिद्धांत विश्व के महाद्वीपों की सात सबसे ऊंची चोटियों और सात ज्वालामुखी शिखरों पर चढ़कर विश्व रेकॉर्ड बनाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। इसी कड़ी में मेघा परमार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं। इसके अतिरिक्त वह 147 फीट (45 मीटर) की टेक्निकल स्कूबा डाइविंग कर नया विश्व रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं। 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास कर नयी पीढ़ी विशेषकर स्कूली छात्रों को निर्धारित लक्ष्य को तन्मयता से पूरा करने हेतु अभिप्रेरित एवं प्रोत्साहित करना है। 

इस दौरान सिंगरौली और सोनभद्र के विभिन्न विद्यालयों से स्कूली छात्र कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ‘यंग अचिवर्स प्रोग्राम’ में मशहूर परवतारोही उपस्थित छात्रों से सीधे संवाद के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी एवं अपने अनुभव साझा करेंगे।

 कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्रों को अपने लक्ष्य को पूरा करने के दौरान आने वाली कठिनाइयों तथा चुनौतियों का सामना करने संबंधी जानकारी मिलेगी, जो भविष्य में उन्हें अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सहयोग प्रदान करेगी

।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow