डीडीयू की 68 छात्राओं को मिली पेड इंटर्नशिप

Jul 31, 2025 - 19:49
 0  42
डीडीयू की 68 छात्राओं को मिली पेड इंटर्नशिप

प्लेसमेंट सेल एवं मेधा के सहयोग से कार्या संस्था ने कराया इंटर्नशिप

कुलपति ने दिया प्रमाण पत्र कहा छात्राओं का तकनीकी एवं सामाजिक सशक्तिकरण जरूरी

हिन्द भास्कर 

गोरखपुर।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की 68 छात्राओं ने गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल एवं मेधा के संयुक्त तत्वावधान से कार्या संस्था में इंटर्नशिप सफलता पूर्वक पूर्ण की। इस इंटर्नशिप का उद्देश्य "एआई भाषा मॉडल्स में लैंगिक पक्षपात" विषय पर कार्य करते हुए छात्राओं को वॉइस डेटा संग्रहण के माध्यम से तकनीकी अनुभव प्रदान करना था।

समापन समारोह के अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके अनुभवों को ध्यानपूर्वक सुना। कुलपति ने छात्राओं को ₹1.36 लाख के सामूहिक स्टाइपेंड का प्रतीकात्मक चेक सौंपते हुए कहा —
"यह अनुभव छात्राओं को केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी प्रदान करता है। इस प्रकार का सशक्त प्लेटफ़ॉर्म उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है, जिससे वे न केवल आत्मनिर्भर बनती हैं, बल्कि उच्च मानकों पर शिक्षा और नवाचार की ओर बढ़ती हैं। छात्राओं का तकनीकी एवं सामाजिक सशक्तिकरण होना बहुत आवश्यक है जिसके लिए इस तरह की इंटर्नशिप की बड़ी भूमिका है। 

उल्लेखनीय है कि इस इंटर्नशिप से कई छात्राओं को उनकी पहली आय प्राप्त हुई, जिससे उनके आत्मविश्वास और उत्साह में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। यह अनुभव केवल तकनीकी कौशल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि छात्राओं की सामाजिक समझ, आत्मचिंतन और विश्लेषणात्मक सोच को भी समृद्ध किया।

इस अवसर पर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में जब भी सकारात्मक अवसर मिले, उन्हें पूरे मन से अपनाएं। एआई और युवा प्रतिभाओं के बीच यह संवाद, समावेशी तकनीकी भविष्य की दिशा में एक प्रेरक पहल है।प्रो शुक्ला ने बताया की इस इंटर्नशिप में स्नातक एवं परास्नातक के विभिन्न कोर्स की छात्राएं शामिल थीं ।

समापन कार्यक्रम में इंटर्नशिप पूर्ण की छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किया। बीएससी एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष की छात्रा अंजलि ने अपने अनुभव में इंटर्नशिप से संवाद कौशल और आत्मविश्वास में वृद्धि की बात कहीं। इस अवसर पर निदेशक प्रो अजय कुमार शुक्ला ने कुलपति प्रो पूनम टंडन को पौधा भेंट कर सम्मान प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow