स्कालर्स एकेडमी आनन्द नगर के छात्र ने बढ़ाया क्षेत्र का सम्मान

स्कालर्स एकेडमी के छात्र नवनीत मिश्रा ने बढ़ाया क्षेत्र का सम्मान ।
हिन्द भास्कर, आनन्द नगर।
स्थानीय आनन्द नगर के प्रतिष्ठित स्कूल स्कालर्स एकेडमी के 2017 के बैच के छात्र नवनीत मिश्रा ने प्रथम प्रयास में UPSC CAPF परीक्षा उत्तीर्ण कर CRPF में डिप्टी एस०पी० का पद हासिल करके अपने स्कूल, क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन किया है बताते चले कि नवनीत मिश्रा की शिक्षा 10 + 2 तक स्कालर्स एकेडमी में हुई जहाँ स्कूल का बेहतर परिवेश व गुणवत्ता ने उसे निखारा और फिर छात्र ने स्नातक बी० एच० यू० से किया तथा परास्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से करते हुये प्रथम प्रयास में ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया आज छात्र व छात्र के पिता विजय मिश्रा ने आकर स्कालर्स स्कूल के प्रिंसिपल, प्रबन्धक व अध्यापकगण को अपनी सफलता का आधार और अपने माता - पिता को अपने प्रेरणा का श्रोत माना स्कूल के निदेशक सैयद अरशद ने विशेष रूप से छात्र को मुबारकबाद दिया इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डा० डी० पी० सिंह, तुफैल अहमद पंकज गिरी समस्त अध्यापक तथा छात्र लोग शामिल थे।
What's Your Reaction?






