दीक्षांत समारोह के तैयारियों की कुलपति ने की समीक्षा
कला संकाय भवन के पीछे पीपल वाटिका होगी विकसित
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
दिनांक: 21-08-2024
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 43वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए गठित समितियों के संयोजक तथा सदस्यों ने भाग लिया।
कुलपति ने सभी समितियां के संयोजक से तैयारी के बारे में एक-एक कर जानकारी तथा दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किया।
कला संकाय भवन के पीछे पीपल वाटिका होगी विकसित
बैठक में निर्णय लिया गया कि दीक्षांत समारोह सप्ताह के पहले दिन शुक्रवार को कला संकाय भवन के पीछे एक पीपल वाटिका विकसित की जाएगी। कुलपति प्रो पूनम टंडन द्वारा पीपल के पौधे को लगाया जाएगा।
गोल्ड मेडलिस्ट के अभिभावक भी होंगे आमंत्रित
बैठक में निर्णय लिया गया कि गोल्ड मेडल विजेताओं के अभिभावक भी दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किए जाएंगे।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर दीक्षा भवन तक सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा।
बैठक में दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले शहर के गणमान्य व्यक्तियों तथा अन्य अतिथियों की सूची को भी अंतिम रूप दिया गया।
माननीय कुलाधिपति करेंगी अध्यक्षता
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह की मुख्य अतिथि एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) की प्रबंध निदेशक और सीईओ श्रीमती राधिका गुप्ता रहेंगी तथा विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी रहेंगी।
What's Your Reaction?