समय से करें अपलोड आन्तरिक परीक्षा तथा प्रेक्टिकल के अंक- कुलपति

Aug 21, 2024 - 19:27
Aug 21, 2024 - 19:28
 0  25
समय से करें अपलोड आन्तरिक परीक्षा तथा प्रेक्टिकल के अंक- कुलपति

छात्रहित में समय पर आंतरिक मूल्यांकन तथा मौखिकी/ प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक ना अपलोड करने वाले महाविद्यालयों पर विश्वविद्यालय सख्त

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

दिनांक: 21-08-2024

 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में आज परीक्षा समिति की महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रहित तथा परीक्षा परिणामों के समयबद्ध घोषणा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। 

बैठक में सेमेस्टर परीक्षा के प्रयोगात्मक अथवा मौखिकी परीक्षा के आंतरिक अंकों को निर्धारित समय पर ऑनलाइन पोर्टल द्वारा भरे जाने के संदर्भ में परीक्षा समिति ने निर्णय लिया कि आंतरिक अंकों को भरे जाने के लिए पोर्टल एक माह पूर्व ही खोल दिया जाएगा तथा यह पूरी परीक्षा के दौरान खुला रहेगा। इस दौरान आंतरिक परीक्षा के अंकों को विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा पूरित किया जाना आवश्यक होगा। दिए गए समयावधि में आंतरिक परीक्षा के अंकों को पूरित न किए जाने की दशा में संबंधित महाविद्यालय पर पांच हजार का अर्थदंड लगाते हुए पुनः पन्द्रह दिन के लिए पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें उन्हें आन्तरिक अंकों को पूरित करना होगा।

बैठक में कुलपति ने कहा कि निर्धारित समय में आंतरिक परीक्षा के अंकों को पूरित न किए जाने से विद्यार्थियों को असुविधा होती है तथा परीक्षाफल घोषित करने में भी विलंब होता है। परीक्षा समिति द्वारा लिया गया निर्णय विद्यार्थियों के हित में है तथा यह समय से परीक्षा परिणाम घोषित करने में मददगार साबित होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow