हर- हर महादेव, बोलबम, ॐ नमः शिवाय से गूंजीं दिशाएं

आस्था का सैलाब: शिवालयों में गूंजा हर - हर महादेव
कैंपियरगंज।सावन(श्रावण) मास के द्वितीय सोमवार की अर्द्ध रात्रि से ही सजाए गए भोलेनाथ के दरबार (शिवालयों) में हर-हर महादेव से गूंज उठा।भैंसला स्थित ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर में देवाधिदेव महादेव का दर्शन व जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार की अर्द्ध रात्रि से ही गौरीशंकर शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा जो पूरा दिन चलता रहा। महिला व पुरुष भक्तों की अलग-अलग लंबी कतार और बम बम भोले व हर हर महादेव की गूंज भक्तिमय से सराबोर हो गया। देवों के देव महादेव के दर्शन के लिए आतुर भक्तों ने जलाभिषेक के साथ शीश झुकाया और कपूर, अगरबत्ती के साथ पूजा अर्चना किया।
सजाए गए भोलेनाथ का दरबार गौरीशंकर शिव मंदिर परिसर भक्ति और भक्तों से सराबोर रहा। जलाभिषेक व पूजा अर्चना के बाद मेला का भी आनंद उठाया। लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भक्तों का सैलाब उमड़ जाने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद व सतर्क रही। मंदिर रास्ते पर जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे। कैंपियरगंज क्षेत्र के मछलीगांव, बाबा पितेश्वर नाथ मंदिर भरोहियां,बाबा महादेव झारखंडी, चौमुखा आदि शिव मंदिर व शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव।
What's Your Reaction?






