सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज मथुरा नगर, आनन्दनगर -महराजगंज की चार छात्राओं ने लहराया कालेज तथा क्षेत्र का परचम

Oct 1, 2024 - 23:05
Oct 1, 2024 - 23:31
 0  105
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज मथुरा नगर, आनन्दनगर -महराजगंज की  चार छात्राओं ने लहराया कालेज तथा क्षेत्र का परचम

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज की चार छात्राओं ने अपने-अपने विषयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। अनामिका मिश्रा ने बी.एड, सोनिया शर्मा ने अंग्रेजी, पारुल सिंह ने शिक्षा शास्त्र और कल्पना दुबे ने समाजशास्त्र परास्नातक विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हें कुलाधिपति, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दी बेन पटेल  के द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ। वहीं अनामिका मिश्रा को दो गोल्ड मेडल राजा रतन सेन स्मृति गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुआ। 

महाविद्यालय के प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह जी ने छात्राओं के इस प्रदर्शन पर उनके उत्साहवर्धन में कहा कि तराई क्षेत्र में परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज की छात्राएं प्रत्येक वर्ष किसी न किसी संकाय से विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर रही हैं, लेकिन इस वर्ष एक महाविद्यालय द्वारा चार पदक प्राप्त कर पाना महाराजगंज जिले में ऐतिहासिक है।

 

पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ ०अशोक भारतीय  ने कहा कि छात्रों द्वारा यह ऐतिहासिक प्रदर्शन उनके कड़ी मेहनत और अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा अध्यापकों और विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारियों के सहयोग से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार हर स्तर पर एकजुट होकर महाविद्यालय को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है और इसके लिए सभी कर्मचारी व छात्र बधाई के पात्र हैं।

वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ अभिमन्यु शर्मा ने छात्रों को फूल देकर सम्मानित किया। बीएड विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ यशवंत सिंह, प्रवक्ता मुरलीधर जायसवाल, डॉक्टर सत्य प्रकाश मौर्य, अंग्रेजी विभाग के विंध्याचल चौरसिया, रंजन यादव, शिक्षा शास्त्र विभाग डॉ पुष्पा पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, मोबीन, समाजशास्त्र डॉ मुकुलेश्वरी गुप्ता, सरिता गौतम ने छात्राओं को बधाई दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow