मिनी स्टेडियम आनंदनगर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला
भारत सरकार की ग्रामीण खेल योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल और शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देना है।
मिनी स्टेडियम आनंदनगर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला
बच्चों में खेलों के प्रति भूख है और जुनून भी है, कमी है तो खेल सुविधाओं की।
श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर
फरेन्दा,महराजगंज
गांवों-कस्बों की प्रतिभाओं को उभारने के मकसद से जिले के नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर 6 में बनवाए गए मिनी स्टेडियम में अव्यवस्थाओं का बोलबाला। महराजगंज की अफसरशाही ने सरकार की ग्रामीण खेल योजना को बदहाल कर दिया है। करोड़ों रुपये की लागत से बने स्टेडियम में बच्चों के झूले और अन्य खेल उपकरण टूट चुके हैं। फुटबॉल मैदान में कई जगह जलभराव है और गड्ढे बन गए हैं जिससे खिलाड़ी चोटिल हो जाते है। वालीबॉल कोर्ट भी बदहाल है व वालीबॉल नेट पूराना हो चुका है। बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियों ने मैदान को ढक लिया है। सफाई न होने से गंदगी का अंबार है। हकीकत यह है कि यहां के बच्चों में खेलों के प्रति भूख है और जुनून भी है। अगर कुछ नहीं हैं तो खेल सुविधाएं। शुक्रवार 15 अगस्त को हिन्द भास्कर की पड़ताल में यह असलियत सामने आई। ज्ञात हो कि भारत सरकार की ग्रामीण खेल योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल और शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देना है। यह योजना गांव और ब्लॉक स्तर पर खेल के बुनियादी ढांचे के विकास और उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
What's Your Reaction?






