आरटीई के तहत पात्र नौनिहाल करें नामांकन
आरटीई के तहत पात्र नौनिहाल करें नामांकन
श्रीकृष्ण मिश्र
हिन्द भास्कर महराजगंज
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत जनपद महराजगंज में संचालित निजी विद्यालयों में सत्र 2025-26 के अन्तर्गत नर्सरी एवं कक्षा–1 में निःशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकार कार्यालय द्वारा आनलाईन नामांकन हेतु आवेदन हेतु तिथि का निर्धारण किया गया है। 01 दिसम्बर 2024 से 19 दिसम्बर 2024 तक नामांकन आमंत्रित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई के लिए दाखिले शुरू होने वाले हैं। इसके लिए यूपी आरटीई एडमिशन फॉर्म 1 दिसंबर 2024 को वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर निकलने वाला है। कुल 4 चरणों में आरटीई यूपी प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। पात्र अभिभावक अपने नौनिहालों का नामांकन दिए गए लिंक rte25.upsdc.gov.in द्वारा आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम अभिभावकों को ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाना है, जहाँ वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्टूडेंट लाॅगइन लिंक पर क्लिक करना है, इसके बाद न्यू स्टूडेंट आवेदन पर क्लिक करके मांगी गई सूचनाएं भरकर पंजीकरण करना है ।
What's Your Reaction?