यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की बड़ी पहल ,गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव चौरी चौरा स्टेशन पर किया गया
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की बड़ी पहल ,गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव चौरी चौरा स्टेशन पर किया गया

गोरखपुर(हिन्द भास्कर):- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 15103/15104 गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस का 02 मिनट का ठहराव चौरी चौरा स्टेशन पर किया गया है, जिसका शुभारम्भ 02 अगस्त, 2025 को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार कमलेश पासवान द्वारा गाड़ी संख्या 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को चौरी चौरा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्रवण कुमार निषाद, मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी आशीष जैन तथा सम्मानित जनप्रतिनिधि गण एवं भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थी। समारोह को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार कमलेश पासवान ने चौरीचौरा के क्रांतिवीरों को नमन किया तथा कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं।
स्टेशन के पुराने स्वरूप को बदलकर नया रूप प्रदान किया गया है तथा यात्री सुविधाएं बढ़ाई गईं है। इसी क्रम में यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस का चौरीचौरा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया है। इस गाड़ी के ठहराव के साथ ही चौरीचौरा की विकास यात्रा का आरंभ हो गया है। इस गाड़ी के चौरीचौरा में ठहराव से स्थानीय यात्रियों समेत आस-पास की जनता को वाराणसी, मऊ, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर एवं गोरखपुर आने जाने में बहुत सुविधा होगी जिससे इस क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
आने वाले समय में चौरीचौरा में रेल ओवर ब्रिज, फ्लाई ओवर, सड़कों का विस्तार सरीखी और भी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाएगा। चौरीचौरा स्टेशन पर गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। विधायक (चौरीचौरा) श्रवण कुमार ने मंत्री एवं समारोह में उपस्थित जनता का स्वागत करते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को चौरीचौरा के विकास का मील का पत्थर बताया, उन्होंने मंत्री के प्रयास की सराहना करते हुए चौरीचौरा क्षेत्र के विकास के लिए एक साथ प्रयास करने का संकल्प लिया।
मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने कहा कि स्थानीय जनता की मांग एवं ग्रमीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार कमलेश पासवान के प्रयास से बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को चौरी चौरा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी संख्या 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस 02 अगस्त, 2025 से चौरी चौरा स्टेशन पर 16.52 बजे पहुँचकर 16.54 बजे छूटेगी तथा 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस 03 अगस्त, 2025 से चौरी चौरा स्टेशन पर 10.09 बजे पहुँचकर 10.11 बजे छूटेगी।
What's Your Reaction?






