सोमवार 17 फरवरी को कुलपति करेंगी शोधार्थियों द्वारा पेंट की गयी दीवार का अवलोकन ; अच्छे कार्य के लिए देंगी प्रमाण पत्र

हीरक जयंती के अवसर पर अंग्रेजी विभाग की सराहनीय पहल
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने हीरक जयंती समारोह के तहत एक साहित्यिक दीवार बनाने की अनूठी पहल की है। विभाग के शोधार्थियों ने स्वयं इस दीवार को साहित्यिक उद्धरणों और प्रतीकों से सजाया है, जिससे यह प्रेरणा और रचनात्मकता का प्रतीक बनी है। अब यह दीवार पूरी तरह तैयार है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन कल, 17 फरवरी,2025 को इस साहित्यिक दीवार का अवलोकन करेंगी और इस रचनात्मक कार्य में योगदान देने वाले शोधार्थियों और छात्रों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित करेंगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इस पहल में शोधार्थियों ज़हरा शम्सिर, औजा, अनीश सिंह, नितेश सिंह, मुक्तेश नाथ, अदिति सिंह, और अंजलि ने मुख्य भूमिका निभाई है। दीवार पर साहित्यकारों के प्रेरणादायक उद्धरणों के साथ एक विशाल साहित्यिक पेड़ बनाया गया है, जिसकी शाखाओं पर विश्वप्रसिद्ध साहित्यकारों के प्रेरणादायक विचार अंकित किए गए हैं।
इसके साथ ही, माई कैंपस, माई प्राइड, माई रेस्पॉन्सिबिलिटी अभियान के तहत शोधार्थियों ने विभाग के लिए एक पौधा भी समर्पित किया है और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली है।
कुलपति ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह दीवार साहित्यिक प्रेरणा का केंद्र बनेगी और छात्रों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करेगी। यह पहल विश्वविद्यालय के 75 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को समर्पित है।
What's Your Reaction?






