सोनभद्र में जुगानी भाई को, शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि

Feb 16, 2025 - 23:54
 0  33
सोनभद्र में जुगानी भाई को, शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र। 

राष्ट्रीय संचेतन समिति सोनभद्र के तत्वावधान में जनपद मुख्यालय स्थित कचहरी बार सभागार में देश के जाने माने साहित्यकार डाक्टर रवीन्द्र श्रीवास्तव जुगानी भाई के हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। भोजपुरी साहित्य के ध्वज वाहक रचनाकार, लगभग डेढ़ दर्जन पुस्तकों के रचयिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने अपूर्णीय क्षति बताया। वरिष्ठ साहित्यकार मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के निदेशक अजय शेखर की अध्यक्षता में संपन्न शोक सभा में दो मिनट मौन रहकर आत्मा के शांति की कामना हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश पंथी उनके स्मृतियों को सांझा करते हुए भावुक हो गये कहा कि जुगानी भाई हम लोगों के पथ प्रदर्शक थे और लोकभाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे।

वे आकाशवाणी गोरखपुर के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हो कर लोकभाषा के लिए उल्लेखनीय योगदान दे रहे थे। उत्तर प्रदेश सरकार के हिंदी संस्थान द्वारा लोक भूषण सम्मान, संस्कार भारतीय सम्मान भोजपुरी रत्न सम्मान समेत दर्जनों पुरस्कारों व सम्मानों से विभूषित किया गया था।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार रामनाथ शिवेंद्र, प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट, धर्मेश चौहान दिलीप सिंह दीपक अशोक तिवारी जयराम सोनी दयानंद दयालू प्रभात सिंह चंदेल कौशल्या कुमारी चौहान अनुपमा वाणी ईश्वर विरागी अब्दुल हई मदन चौबे अजय चतुर्वेदी काका बृजमोहन त्रिपाठी एडवोकेट दिवाकर द्विवेदी मेघ आदि उपस्थित रहे।बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष अरुण मिश्रा नरेंद्र पाठक एडवोकेट अखिलेश कुमार मिश्र महामंत्री चंद्रलेखा सिंह समेत साहित्य व लेखन से जुड़े लोगों ने भी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया।

संचालन वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश पंथी ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow