टिकट चेकिंग कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने किया सम्मानित
टिकट चेकिंग कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने किया सम्मानित

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डी.आर.एम. सुनील कुमार वर्मा द्वारा 10 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, शूरवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कुलदीप तिवारी एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक बी. सी. मीना उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक ने सम्मानित कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारियों की मेहनत और निष्ठा से रेलवे की छवि व यात्री सेवा और बेहतर होती है उन्होंने सभी रेलकर्मियों से इसी प्रकार मेहनत और लगन से कार्य करने का आह्वान किया।
उपस्थित अधिकारियों ने सम्मानित रेलकर्मियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






