लखनऊ मण्डल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी

लखनऊ मण्डल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी

Apr 15, 2025 - 21:05
 0  9
लखनऊ मण्डल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी

By:- Amitabh Chaubey

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी। समारोह के अध्यक्ष मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद मण्डल के कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व अपने आप में एक दर्शन है, तथा उनके समानता के सिद्धान्त हमें चिरकाल तक प्रेरित करते रहेंगें। वहीं मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में मौलिक अधिकारों और समानता के सिद्धांतों को शामिल कर समाज के हर वर्ग को सम्मान और अवसर प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया।

उन्होंने महिलाओं के अधिकारों, श्रमिकों के कल्याण और शिक्षा के प्रसार के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए। बाबा साहब ने दलितों और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए अथक संघर्ष किया। उनके विचार बड़े सार्थक हैं। मण्डल रेल प्रबन्धक ने ’डॉ0 भीमराव अम्बेडकर भारत के सामाजिक न्याय के वास्तुकार’ के शीर्षक पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशास्ति पत्र दिया।

कार्यक्रम के अन्त में सहायक कार्मिक अधिकारी प्रदीप भारती ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक भुवनेश सिंह एवं समस्त शाखाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow