सहकारिता विभाग को मिली बड़ी उपलब्धि,आधार कार्ड बनाने के लिए किया गया नामित

सहकारिता विभाग को मिली बड़ी उपलब्धि,आधार कार्ड बनाने के लिए किया गया नामित

May 22, 2025 - 15:31
 0  120
सहकारिता विभाग को मिली बड़ी उपलब्धि,आधार कार्ड  बनाने के लिए किया गया नामित

अमिताभ चौबे की रिपोर्ट

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने बताया की UIDAI भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा की उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 देश का पहला सहकारी बैंक है, जिसको आधार कार्ड बनाने की एजेंसी नामित किया गया है।

जिस के लिए सहकारिता राज्यमंत्री जे.पी.एस. राठौर ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बेहतर काम करने से सहकारी बैंकों की विश्वसनीयता देश-प्रदेश में बढ़ी है। आधार कार्ड का काम अत्यधिक संवेदनशील है, आधार कार्ड भारत के नागरिकों की विशिष्ट व प्रमाणिक पहचान का मजबूत साक्ष्य है। इसमें लापरवाही से काम करने से बड़ी गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए इसको एक एस0ओ0पी0 बनाकर, कार्मिकों को प्रशिक्षित कर काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग सौरभ बाबू ने कहा कि आधार कार्ड का काम मिलना सहकारिता विभाग की बड़ी उपलब्धि है। शुरूआत में उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 की शाखाओं से आधार कार्ड बनाए जाएंगे, बाद में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति (पैक्स) स्तर तक इसको ले जाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow