वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अवैध विक्रेताओं के खिलाफ चलाया अभियान
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अवैध विक्रेताओं के खिलाफ चलाया अभियान

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06/07 पर ट्रेन संख्या 15733(फरक्का एक्सप्रेस) में वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम व आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान छह अवैध विक्रेताओं को बिना किसी वैध दस्तावेज़ के साथ खाद्य पैकेट बेचते हुए पकड़ा। पकड़े गए सभी अनाधिकृत विक्रेताओं को उनके पास से बरामद सामान सहित आगे की कार्यवाही के लिए आरपीएफ/ लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया है।
What's Your Reaction?






