राव साहब ने कभी चुनौतियों के आगे झुकना नहीं सिखा, वह समस्याओं के खिलाफ लड़ते रहे

राव साहब ने कभी चुनौतियों के आगे झुकना नहीं सिखा, वह समस्याओं के खिलाफ लड़ते रहे

May 18, 2025 - 12:43
 0  78
राव साहब ने कभी चुनौतियों के आगे झुकना नहीं सिखा, वह समस्याओं के खिलाफ लड़ते रहे

निर्जला चौबे की रिपोर्ट

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय के विक्रम राव को यूपी प्रेस क्लब में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, पत्रकारों और मजदूर संगठनों के नेताओं ने उन्हें स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में यूपी सरकार के पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि राव साहब ने कभी चुनौतियों के आगे झुकना नहीं सिखा । वह समस्याओं के खिलाफ लड़ते थे।

उन्होंने शोक सभा में प्रस्ताव रखा की के विक्रम राव के नाम पर एक इंस्टीट्यूट आफ जर्नलिज्म उत्तर प्रदेश सरकार स्थापित करें । इस बारे में यूनियन के प्रस्ताव पर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। रिजवी ने यह भी अपील किया कि प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों को इस प्रस्ताव के समर्थन में सरकार को ज्ञापन भेजना चाहिए। एन सी पी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सिराज मेंहदी ने कहा कि उनका जाना बेहद दुखद रहा। वह एक बहादुर नेता थे। संगठन के रूप में उनके कार्य अद्वितीय थे । राव ने पत्रकार साथियों के लिए श्रेष्ठ मानदंड स्थापित किया। हिंद मजदूर सभा के नेता उमाशंकर मिश्रा ने के विक्रम राव के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि आज के विक्रम राव जैसे व्यक्तित्व के धनी पत्रकारों की कमी हो गई है।

जिसे पूरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने के विक्रम राव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारीय हितों के रक्षा के लिए लंबा संघर्ष किया । जहां-जहां उन्होंने संघर्ष की अगुवाई की उन जगहों पर उनकी स्मृति में गोष्ठियां आयोजित की जाएं । यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि डॉ0 विक्रम राव कभी भी किसी के समक्ष झुके नहीं , उन्होंने अपना पूरा जीवन पत्रकारीय हितों के लिए समर्पित कर दिया। देश दुनिया की घटनाओं की उनकी जानकारी अद्वितीय थी। इस अवसर पर उपस्थित स्वर्गीय के विक्रम राव की पत्नी डॉक्टर सुधा राव, पुत्र के विश्वदेव राव , बेटी विनीता ने उनकी स्मृति में पौधारोपण किया।

शोक सभा में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ0 महेंद्र सिंह, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू , भाजपा प्रवक्ता समीर सिंह, इंसराम अली, रजत मिश्रा, विजय शंकर पंकज, देवराज सिंह , प्रेम कांत तिवारी, शिवशरण सिंह ,सुरेश बहादुर सिंह, नितिन श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, सर्वेश सिंह, मनोज मिश्रा, भरत सिंह , प्रद्युम्न तिवारी, मसूदउल हसन , जफर इरशाद , धीरेंद्र श्रीवास्तव , श्याम बाबू , इन्द्र मणि, राजेंद्र द्विवेदी , नायला किदवई समेत उपस्थित पत्रकारों, राजनेताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow