प्रो अजित चतुर्वेदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति बने

प्रो अजित चतुर्वेदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति बने

Aug 1, 2025 - 14:05
 0  66
प्रो अजित चतुर्वेदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति बने

नई दिल्ली(हिन्द भास्कर):- कानपुर आई.आई.टी के वरिष्ठ प्रोफेसर अजित चतुर्वेदी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। संस्कृति पर्व के विद्वारपरिषद के सम्मानित सदस्य कानपुर IIT के इलेक्ट्रिकल विभाग के आचार्य और IIT रुड़की के पूर्व निदेशक प्रो अजित चतुर्वेदी संत साहित्य मर्मज्ञ आचार्य परशुराम चतुर्वेदी के पौत्र हैं।

प्रो अजित चतुर्वेदी ने अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत भी BHU से ही की थी। वह महामना के अनन्य भक्त भी हैं और अपने को महामना का ही अनुयाई मानते हैं। प्रो अजित चतुर्वेदी ने आईटी रुड़की के निदेशक रहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में अनेक विदेश यात्राएं किन। करोना काल में प्रो चतुर्वेदी के नेतृत्व में अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां भारत को हासिल हुईं।

अब निश्चित रूप से बी एच यू के सपना और संकल्प के साथ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के सपनो को सुंदर आकर मिलेगा । महामना की बगिया अब खिलेगी। प्रो चतुर्वेदी ने अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ही की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow