महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम हमले के बाद बुलडोजर एक्शन को लेकर सेना से की खास अपील

महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम हमले के बाद बुलडोजर एक्शन को लेकर सेना से की खास अपील

Apr 28, 2025 - 13:43
 0  132
महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम हमले के बाद बुलडोजर एक्शन को लेकर सेना से की खास अपील

जम्मू-कश्मीर(हिन्द भास्कर):- 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था। यह हमला एक क्रूर, वीभत्स, कायराना कृत्य है जिसकी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने निंदा की है। निर्दोष पर्यटकों पर उनकी जाति और धर्म पूछकर हमला किया गया और बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा गया। यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है।

इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में सेना ने आतंकियों के घरों को ध्वस्त करने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया। जिसमें पिछले कुछ दिनों में लगभग 10 से अधिक मकानों पर बुलडोजर चलाए जा चुके हैं।

वहीं इस कार्रवाई को लेकर घबराई हुई जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सेना से सावधानी बरतने की अपील की है, साथ ही आतंकवादियों और निर्दोष नागरिकों के बीच स्पष्ट भेद करने की जरूरत पर जोर देते हुए यह चिंता जताई कि गिरफ्तारियों और मकानों के विध्वंस की आड़ में आम नागरिकों के घर भी निशाना बन रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय एकता को खतरा हो सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow