धर्म और संस्कृति का दर्पण है यह पुस्तिका : कलराज मिश्रा

Apr 28, 2025 - 18:05
 0  6
धर्म और संस्कृति का दर्पण है यह पुस्तिका : कलराज मिश्रा
सोनभद्र में प्रभु श्रीराम के संदर्भ ' के तीसरे संस्करण का विमोचन

- ' सोनभद्र में प्रभु श्रीराम के संदर्भ ' के तीसरे संस्करण का विमोचन संपन्न

- चौथे संस्करण का विमोचन 30 अप्रैल को

सोनभद्र,

 यह पुस्तिका सोनभद्र का सांस्कृतिक दर्पण है, इसमें प्रभु श्रीराम के संदर्भ के साथ ऋषि भूमि सोनभद्र के महात्म्य को दर्शाया गया है, यह कहना था राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र का जो विजय शंकर चतुर्वेदी द्वारा लिखित पुस्तिका ' सोनभद्र में प्रभु श्रीराम संदर्भ ' का विमोचन कर रहे थे ।

      वाराणसी में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, विधान परिषद के पूर्व सदस्य मणि शंकर पांडेय, अखिल भारतीय मनीषी परिषद के अध्यक्ष डॉ विद्या प्रसाद पांडेय सहित कई विभूतियां मौजूद थीं।

     इसी पुस्तिका के चौथे संस्करण का विमोचन 30 अप्रैल को पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार महेंद्रनाथ पांडेय , प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और पूर्व कुलपति प्रो. राममोहन पाठक द्वारा राबर्ट्सगंज में किया जाएगा ।

          तीसरे और चौथे संस्करण के प्रकाशक उच्च न्यायालय प्रयागराज के एडवोकेट अभिषेक चौबे ने बताया कि दोनों संस्करणों की एक एक हजार प्रतियां मुद्रित कराई गई हैं , आवश्यकता पड़ने पर और भी मुद्रण होगा, उन्होंने कहा कि यह सोनभद्र का सांस्कृतिक पुनर्जागरण है, जिसमें यह पुस्तिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी .

      उल्लेखनीय है कि इस पुस्तिका के प्रथम संस्करण का विमोचन राबर्ट्सगंज में 30 मार्च 2023 को सिक्किम के तत्कालीन राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य और द्वितीय संस्करण का विमोचन 29 सितंबर 2023 को हम्पी , कर्नाटक में कुलपति, कर्नाटक विश्विद्यालय द्वारा किया गया था ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow