सामाजिक समरसता का पर्व है होली _ बद्री नाथ सिंह

Mar 20, 2025 - 17:23
Mar 20, 2025 - 17:35
 0  67
सामाजिक समरसता का पर्व है होली _ बद्री नाथ सिंह

होली खेलें दिगंबर मसाने में___ गीत से चहका अरिहंत।

 सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया का सफल रहा आयोजन ।

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र ।

 रंग, उमंग, उल्लास, समता, समरसता और सौहार्द से परिपूर्ण है होली पर्व ।

यह एक ऐसा उत्सव है जो सामाजिक समरसता को रेखांकित करता है । यह विचार जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह होटल अरिहंत परिसर बुधवार को होली मिलन समारोह में व्यक्त किए । सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में गायन, वादन और पुष्प वर्षा से आयोजन स्थल गुलज़ार था । रंग पंचमी के शुभ अवसर पर समरता का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले इस उत्सव में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने होली की शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम को उपयोगी बताया तो मातृशक्ति के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार ने होली पर्व को सौहार्द का प्रतीक बताया ।

स्टैंडअप कॉमेडियन मिमिक्री सुपर स्टार अभय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ और सपा केअखिलेश यादव के बोलने के ढंग से सभी को होली की शुभकाना दे कर मंत्रमुग्ध कर दिया ।

दूरदर्शन के सुनील तिवारी, कुछ वरिष्ठ पत्रकार और होली गायक कलाकारों के होली गीतों से अरिहंत गुलज़ार था। लोग पुष्प की पंखुड़ियों और गुलाल से होली खेल रहे थे ।

 उदाहरण बन गया आयोजन

यह होली मिलन समारोह इस मायने में एक उदाहरण प्रस्तुत कर गया कि इसमें न कोई अध्यक्ष था न ही कोई मुख्य अतिथि और न ही कोई विशिष्ट अतिथि ही था । एक ही सफ़ में खड़े थे महमूदों अयाज, न कोई बंदा था न कोई बंदा नवाज़ ।

       सारस्वत सम्मान

डीएम, एसपी, सीडीओ, सीएमओ और अभय शर्मा का कुमकुम, माला, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, बैज और स्मृतिचिन्ह से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सारस्वत सम्मान किया गया ।

        ऐसे हुआ शुभारंभ

विघ्नहर्ता गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर डीएम , एसपी , सीडीओ ने होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया । डॉक्ट शिवकांत शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार से आयोजन स्थल आध्यात्मिक चेतना से आच्छादित था । राम, शिव और कृष्ण पर आधारित होली गीतों से वातावरण आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बना नजर आ रहा था । आयोजन स्थल दुल्हन की तरह सजा हुआ था । बैठने की व्यवस्थित व्यवस्था थी ।

         आयोजक थे

 सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतनु विश्वास , महामंत्री कौशलेंद्र पाण्डेय, मीडिया प्रभारी बृजेश पाठक, विवेक श्रीवास्तव, प्रवीण पटेल, मोईनुद्दीन मिंटू अरविंद तिवारी 

       संरक्षक मण्डल 

वरिष्ठ पत्रकार विमल जालान, वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र केसरी, वरिष्ठ पत्रकार संपादक राजेंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार सतीश भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत चौबे, वरिष्ठ पत्रकार कौशल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव, गीता धर्मशास्त्र पुष्प गुच्छ से पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद और अरिहंत के मालिक विजय जैन ने मंच पर उपस्थित महानुभावों का स्वागत किया । सभी को ठंडाई, गुझिया, कचौड़ी छोला परोसा गया ।

          इस अवसर पर

प्रभात कुमार, पीयूष त्रिपाठी, प्रदीप चौबे, राजन चौबे, प्रमोद चौबे, विकास द्विवेदी, नीरज शुक्ल, नीरज पाठक, गिरीश प्रताप सिंह चंदेल, चिंता पाण्डेय, दीपक शुक्ल, राजवंश चौबे, राजकुमार गुप्ता, अमरेश मिश्र, आनंद चौबे, दिनेश पाण्डेय, रमेश यादव, अंशुमान पाण्डेय, राकेश सिंह, संजय चौबे समेत अन्य वरिष्ठ पत्रकार सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाकर होली मिलन समारोह को यादगार बना दिया ।

       यह भी हुए सम्मानित

जीएम रविन्द्र कुमार अग्रवाल, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, राकेश दुबे और मंच संचालक भोलानाथ मिश्र । शांतनु विश्वास ने स्वागत भाषण और आभार व्यक्त किया।

सभी पत्रकारों को गुलाब का फूल भेंट कर आयोजन समिति ने होली का शुभकामनाएं दी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow