रासेयो के सप्त दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
राष्ट्रप्रेम के साथ ही समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है राष्ट्रीय सेवा योजना से

गोरखपुर।
पं.ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम, तुर्कवलिया -गोरखपुर की प्रेरणा व राधाकृष्णन इकाइयों के सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ 17 मार्च 2025 दिन सोमवार को महाविद्यालय के प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति में पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान डीएलएड कालेज के पं० त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी सभागार में हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र तथा मुख्य अतिथि डीएलएड कालेज के प्राचार्य के०एम० पाठक तथा प्रशासनिक अधिकारी डॉ श्रीमती वन्दना पाण्डेय ने सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण साथ ही संस्थान के संस्थापक प्रबंधक स्व०पं० त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी एवं स्व० श्रीमती शकुंतला त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। स्वयंसेवकों के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र ने कहा कि उच्च कोटि का व्यक्तित्व बनाने में रासेयो का महत्वपूर्ण योगदान हैं। इसके माध्यम से सामाजिक उत्तर दायित्व का निर्वाह करने की सीख मिलती है। मुख्य अतिथि डॉ के० एम० पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि जीवन मूल्यों को हमें ग्रहण करने की जरूरत है। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित भी किया।
एनएसएस की दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी प्रेरणा इकाई के डॉ० वकील धर दूबे, राधाकृष्णन इकाई के डॉ सतीश धर दुबे ने ऊर्जावान बनने व अपने कौशल को पहचानने का संदेश दिया। स्वयं सेवी छात्र- छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तथा सभी ने सामूहिक रूप से रासेयो के लक्ष्य गीत का गायन किया।
कार्यक्रम का संचालन केशव शुक्ल ने किया। इस अवसर पर निदेशक ई० प्रशांत द्विवेदी,डा.सत्य प्रकाश नारायण यादव, डा. राजीव सिंह, डा. राजकुमार यादव, डा. धर्मेंद्र चौहान, डॉ अरविन्द मौर्य, ओंकार नाथ त्रिपाठी, अवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, सुरेन्द्र मिश्र, संदीप तिवारी, अमित तिवारी, हरीश नारायण पाण्डेय, शिववचन यादव,श्रीमती वन्दना पाण्डेय, श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, श्रीमती रंजू दूबे, श्रीमती अनीता पाण्डेय, डॉ सांत्वना श्रीवास्तव, सत्यम यादव, सुधीर यादव आदि शिक्षक एवं स्वयं सेवी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






