पहली बार परिधान में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

Aug 30, 2024 - 22:06
Aug 30, 2024 - 22:07
 0  9
पहली बार  परिधान में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

महामहिम ने परिषदीय विद्यालयों के मेधावी बच्चों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित

दीक्षांत समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई। महामहिम कुलाधिपति की प्रेरणा से विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए पांच गांवों में संचालित बेसिक और माध्यमिक के विद्यालयों में प्रतियोगिताओ का चार संवर्गों- चित्रकला, भाषण एवं कहानी कथन में आयोजन किया गया। समारोह में इन प्रतियोगिताओ के विजेता बच्चों को कुलाधिपति द्वारा सम्मानित किया गया ।

कुलाधिपति ने किया सीता अशोक वृक्ष का रोपण 

दीक्षांत समारोह का शुभारंभ माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम से हुआ।

कुलाधिपति ने लंबे समय से चली आ रही परंपरा के अनुरूप कुलाधिपति वाटिका में भारतीय पौराणिक कथाओं और पारंपरिक चिकित्सा में महत्व वाली एक लुप्तप्राय प्रजाति सीता अशोक वृक्ष (सारका असोका) का रोपण करके समारोह का शुभारंभ किया।

गार्ड ऑफ़ ऑनर से हुआ स्वागत

महामहिम कुलाधिपति को विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर्स दिया गया। इसका नेतृत्व प्रो विनीता पाठक ने किया तथा इसमें एनसीसी के प्रो दिग्विजय मौर्य व डॉ अनुपम सिंह सहित एनसीसी के कैडेट्स शामिल रहे।

महामहिम ने किया विश्वविद्यालय के 75 वर्ष पर लोगो का लोकार्पण

दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 75 वर्ष की शैक्षणिक यात्रा पर बनाए गए एक लोगो का भी लोकार्पण किया गया। 

पहली बार परिधान में हुआ दीक्षांत समारोह

समारोह में शिक्षक तथा विद्यार्थी पहली बार अपने निर्धारित परिधान में दिखे। छात्र व्हाइट कुर्ता पजामा तथा छात्राएं येलो साड़ी के साथ रेड ब्लाउज परिधान में अपनी सहभागिता की। वहीं शिक्षकगण ऑफ व्हाइट कुर्ता पजामा तथा शिक्षिका ऑफ वाइट साड़ी पहन कर समारोह में शरीक हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow