एस डी एम कैम्पियरगंज ने बाढ़ के दृष्टिगत की सावधानी बरतने की अपील

एसडीएम कैम्पियरगंज ने स्थानीय नागरिकों से की सावधानी बरतने की अपील
कैंपियरगंज।
कैंपियरगंज एसडीएम रोहित कुमार मौर्य ने नदियों के जलस्तर में वृद्धि,बाढ़, तालाब, पोखरा, नाला आदि में जलभराव के दृष्टिगत नागरिकों से सावधानी व एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बरसात में जलभराव हो जाता है,ऐसे में स्वयं के साथ बच्चों पर विशेष निगरानी रखें तथा जलभराव के पास खेलने -कूदने नहीं दें। अभिभावक बच्चों पर ख्याल रखें और जलभराव के समीप कत्तई नहीं जाने दें।पानी में खेलने व स्नान करने न जाने दें, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। जलभराव के दौरान सभी नागरिक सावधानी बरतें।
What's Your Reaction?






