वीर बाल दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान के बारे में सभी बच्चों को जानना चाहिए- विजय शंकर यादव
हिन्द भास्कर
पीपीगंज, गोरखपुर।
वीर बाल दिवस के अवसर पर पीपीगंज मंडल के एम वी इंटर कॉलेज हरपुर में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह और उनके चारों पुत्रों द्वारा सनातन धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान के के बारे में सभी लोगों को जनना चाहिए. बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 26 दिसम्बर को पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने वीर बलिदानी बालकों के शौर्य गाथा के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया. बच्चों को सम्बोधित करते मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि सभी बच्चों को इन वीर बलिदानी बालकों के साहस और वीरता से प्रेरणा लेनी चाहिए. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार ब्यक्त किया.संगोष्ठी के बाद बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गयी. कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री पशुपतिनाथ अग्रहरि ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक अनिल अग्रहरि,विन्द्रासन चौधरी ,दिलीप पांडेय,वेद प्रकाश दूबे,सभासद राधाकृष्ण निषाद, लाल जी विश्वकर्मा, अजय पांडेय, रामकरन सिंह, बृजेश मणि त्रिपाठी, सुनील प्रजापति,पवन अग्रहरि के साथ समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?