पं० देवी प्रसाद मिश्र चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Dec 9, 2024 - 05:24
 0  3

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

गोला गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के कौवाडील स्थित स्कूल प्रांगण में पंडित देवी प्रसाद मिश्र चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क जांच के साथ ही दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर हास्पिटल के संचालन डॉ राहुल शुक्ला ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।मानवता की सेवा साक्षात परमात्मा की पूजा है और यह सभी उपासना से ऊपर है। हम दूसरे की मदद करके दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं और उद्देश्य को पूरा कर रहे हैं। स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख चिकित्सकों ने सहयोग किया जिसमें स्त्री-प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योत्सना मिश्रा एम एस (आव्स एवं गायनी) डॉ विजय पांडेय वरिष्ठ हृदय उदर एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ एमडी (मेडिसिन) डॉ राहुल नाथ तिवारी वरिष्ठ न्यूरो सर्जन मस्तिष्क एवं रिढ़ रोग विशेषज्ञ एम एस(एमसीएच) डॉ विनय कुमार सिंह जनरल फिजिशियन एमबीबीएस डॉ प्रशांत मिश्रा स्वास एलर्जी एवं छाती रोग विशेषज्ञ एमडी(पल्मोनरी चेस्ट) डॉ अमरेश्वर दुबे दंत रोग विशेषज्ञ बीडीएस(डेंटल सर्जन) डॉ भास्कर गुप्ता हृदय मधुमेह थायराइड एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ एमडी (मेडिसिन) डॉ अभिषेक मिश्रा नेत्र रोग विशेषज्ञ (डी आप्थ) डॉ कमलेश पांडेय हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस (डीप कार्डियो) के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का इलाज किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेंद्र नाथ भट्ट, अशोक शर्मा, राहुल, संदीप, अमरीश भट्ट, गोपाल, बन्दना रिंकू शिवां जी, मानसी , सहित आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow