अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने राम आशीष सिंह का 8वां शहीद दिवस मनाया

हिन्द भास्कर
गोरखपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाहन पर शनिवार को पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में स्वर्गीय राम आशीष सिंह का 8वां शहीद दिवस मनाया गया। गोरखपुर में यह कार्यक्रम पंत पार्क में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने की।
इस अवसर पर जिले भर से शिक्षक, कर्मचारी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जोरदार ढंग से उठाते हुए नई पेंशन योजना (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (यूपीएस) की आलोचना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुनील कुमार दुबे ने कहा, स्वर्गीय राम आशीष सिंह की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। अटेवा का संकल्प है कि पुरानी पेंशन बहाल कराई जाएगी।उन्होंने सरकार से अपील की कि कर्मचारियों और शिक्षकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः लागू किया जाए।
राज कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और अर्जुन गुप्ता ने सरकारी उपक्रमों के निजीकरण पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इसे देश के भविष्य के लिए खतरनाक बताया और कहा कि यह भावी पीढ़ियों के साथ अन्याय है।
अटेवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा - एनपीएस और यूपीएस के विरोध में 26 सितंबर का आक्रोश मार्च यह साबित कर चुका है कि देश के शिक्षक और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है।
जिला उपाध्यक्ष राजकुमार और संतोष पाठक ने कहा - यदि सरकार विकल्प देना चाहती है तो कर्मचारियों को ओपीएस और एनपीएस में से चुनने का अधिकार दिया जाए। कर्मचारी खुद तय करेंगे कि उनके लिए क्या बेहतर है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह व जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने किया ।
इस अवसर पर शिव प्रसाद शर्मा, जगदंबिका मणि त्रिपाठी, अखंड प्रताप मिश्र, दिलीप गुप्ता, राम पाल सिंह, शरिफूजजमा अंसारी, सुनील शर्मा, मनोज शर्मा, वरुण दूबे, जगदीश नारायण तिवारी, अमृत पाल सिंह, ओमप्रकाश, रघुनाथ तिवारी, राधेश्याम यादव, ओम प्रकाश पाण्डेय, रमाकांत विकल, सुरेश चन्द्र सोनकर, कृष्णा मोहन पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






