अधिवक्ता अजय तिवारी से दुर्व्यवहार के दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हो कठोर कारवाई - राकेश शरण मिश्र

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग भी की
हिन्द भास्कर
सोनभद्र।
विगत २३ मई को लखनऊ के अधिवक्ता अजय तिवारी कृष्णानगर थाने क्षेत्र की पेट्रोलिंग पुलिस द्वारा जमकर पिटाई करने की खबर से प्रदेश के अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
अधिवक्ता अजय तिवारी की लखनऊ पुलिस द्वारा बेवजह पिटाई की घटना की जानकारी मिलने पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने इस संबंध में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करते हुए तत्काल निलंबन की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश की पुलिस द्वारा आए दिन अधिवक्ताओं के साथ इस प्रकार की मार पीट के घटना की जा रही हैं जो बहुत ही कष्टप्रद है। श्री मिश्र ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग करते हुए लिखा है कि यदि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आप द्वारा जल्द से जल्द दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश के अधिवक्ताओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार एवम पुलिस की होगी।
What's Your Reaction?






