आज से हट जाएगी बॉलीवुड के महानायक की आवाज़ में आने वाली कॉलर ट्यून
आज से हट जाएगी बॉलीवुड के महानायक की आवाज़ में आने वाली कॉलर ट्यून

देश विदेश(हिन्द भास्कर):- बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में साइबर-धोखाधड़ी के प्रति लोगों को फोन कॉल के दौरान सतर्क रहने के बारे में बताते है। जिस से जनता साइबर-धोखाधड़ी के शिकार होने से बच सके। लेकिन वही यह कॉलर ट्यून लोगों के लिए समस्या का कारण बन रही है।
इमरजेंसी में लोग अगर किसी को फोन करते हैं तो सबसे पहले 40 सेकंड का यह कॉलर ट्यून बजता है। जो लोगों के लिए समस्या का कारण बनता जा रहा था। जिस वजह से अमिताभ बच्चन को लोगों ने सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया था। जिस पर अमिताभ बच्चन ने बोला था कि यह सरकार का फैसला है ना कि मेरा फैसला है आप इसकी शिकायत सरकार से कर सकते हैं।
वहीं आप को बता दे आज से आपको यह कॉलर ट्यून सुनने को नहीं मिलेगी। सूत्रों के अनुसार इस कॉलर ट्यून को आज से हटाने का फैसला किया गया है। ये कॉलर ट्यून सरकार के उस अभियान का हिस्सा था जिसे साइबर ठगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया गया था। अब चुकि ये अभियान खत्म हो गया है तो इस वजह से सरकार ने इस कॉलर ट्यून को भी हटाने का फैसला किया है।
What's Your Reaction?






