एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

कुशीनगर(हिन्द भास्कर):- जहां योगी सरकार जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए समय-समय पर अधिकारियों को निर्देशित करते रहते हैं की जनता को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। वही नीचे स्तर के अधिकारी लगातार मुख्यमंत्री योगी और अपने उच्च अधिकारियों के आदेशों का ना ही पालन कर रहे हैं बल्कि आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिले कुशीनगर के पडरौना तहसील का है।
जहां क्षेत्र के मडारविंदवलिया निवासी आकाश कुमार की शिकायत पर बुद्धवार को एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार चौराहे से रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता आकाश कुमार ने बताया कि भूमि सम्बन्धी एक मुक़दमे मे आख्या रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल ने उस से दस हजार घूस मांगे थे। जिस की शिकायत आकाश ने एंटी करप्शन विभाग से की।
एंटीकरप्शन के प्रभारी निरीक्षक शिव मनोहर यादव शिकायत मिलने के बाद तत्काल टीम बना कर रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने के बाद एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को नेबुआ नौरंगिया थाने ले आई जहां पुलिस ने लेखपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?






