नगर विकास विभाग ने उठाया सख्त कदम,अधिशासी अधिकारी को दायित्व से हटाया
नगर विकास विभाग ने उठाया सख्त कदम,अधिशासी अधिकारी को दायित्व से हटाया

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने एक और सख्त कदम उठाया है। शासन ने विजयेन्द्र कुमार आनन्द, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, विजयनगर सम्पूर्णानन्द उप नगर आयुक्त, नगर निगम, वाराणसी के विरुद्ध गंभीर अनियमितताओं के आरोपों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
आप को बता दे विजयेन्द्र आनन्द पर वर्ष 2018-19 के दौरान वाराणसी स्थित नगर निगम के अंतर्गत लगभग ₹30 लाख के वित्तीय प्रकरण में अनियमित तरीके से भुगतान कराने का आरोप है। यह भुगतान उस आदेश संख्या 4350/2018 के विरुद्ध किया गया, जिसके अनुसार ₹50000 से अधिक की धनराशि भुगतान के लिए शासन की स्वीकृति अनिवार्य थी।
नियम विरुद्ध कार्यवाही पाए जाने पर नगर विकास विभाग ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक जांच की संस्तुति की है। इस संबंध में अपर आयुक्त (प्रशासन), मुरादाबाद मण्डल को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच पूरी होने तक विजयेन्द्र आनन्द को उनके वर्तमान दायित्व से कार्यमुक्त कर दिया गया है।
What's Your Reaction?






