रेरा द्वारा एजेन्टस प्रशिक्षण कार्यक्रम को किया जा रहा संचालित
रेरा द्वारा एजेन्टस प्रशिक्षण कार्यक्रम को किया जा रहा संचालित

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- भू-सम्पदा सेक्टर में उपभोक्ताओं के हितों एवं भू-सम्पदा सेक्टर के संवर्धन एवं सुनियोजित पारदर्शी पक्रिया को देखते हुए उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा (रेरा) द्वारा रेरा एजेन्टस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। सफल प्रशिक्षणर्थियों को रेरा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उ0 प्र0 रेरा में पंजीकृत कराये जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है, भू-समपदा क्षेत्र में होमवायर्स के हितों के दृष्टिगत यह महत्वपूर्ण पहल है।
जिसके क्रम में ही आज अध्यक्ष उ0 प्र0 रेरा द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्यारहवा, बारहवा व तेरहवें बैचेस के प्रशिक्षित सफल भू-सम्पदा एजेन्टस को अध्यक्ष उ0प्र0 भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण संजय आर भूसरेडडी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया । इसके पूर्व भी अध्यक्ष उ0 प्र0 रेरा द्वारा दस बैचस के सफल एवं प्रशिक्षित भू-सम्पदा एजेन्टस को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उ0 प्र0 रेरा में पंजीकरण के लिए मार्ग-प्रशस्त किया गया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष रेरा रेडडी ने कहा कि पहले यूपी रेरा एजेंट एजेंसी के लिए कोई भी व्यक्ति अप्लाई करता था तो उसको एजेंट बना दिया जाता था, बिना किसी गुणवत्ता की परख किये, जिसके कारण होम वायर्स एवं रेरा एजेन्टस को कठिनाईयों को सामना करना होता था, पर अब रेरा द्वारा नई व्यवस्था के तहत एजेंटस को चार दिन का अनिवार्य प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है। इसके लिए रेरा द्वारा दो प्रशिक्षण केन्द्रों को भी संचालित किया जा रहा है। एक लखनऊ एवं दूसरा गौतमबुद्ध नगर में है। अभी तक रेरा द्वारा पन्द्रह बैचेस का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है।
अध्यक्ष रेरा ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त परीक्षा में उत्तीर्ण पशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, तब वह प्रमाणिक एजेन्ट हो जाता है। क्योकि प्रशिक्षण में रेरा के लाॅ, अधिकार एजेन्ट की जिम्मेदारियां व उनके दायित्वों आदि का बोध कराया जाता है। उन्होने बताया कि सफल अभ्यर्थी रेरा पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन एजेन्सी के लिए कर सकतें है। सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि होम बायर को सदैव सही सुझाव दे, ताकि उसे परेशानी गुजरना न पडे।
उन्होने यह भी कहा कि यदि रेरा एजेन्ट को कोई समस्या आ रही हो तो रेरा सदैव सहयोग के लिए तत्पर है। इस अवसर पर सचिव उ0 प्र0 रेरा, महेन्द्र वर्मा, प्रमुख सलाहकार अबरार अहमद, वित्त परामर्शदाता सुधांशु त्रिपाठी, सहायक निदेशक सिस्टम अम्बरीस सहित रेरा के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






