काशी में चिकित्सक दंपति को मिला डॉ0 वी. सी राय पुरस्कार

काशी में चिकित्सक दंपति को मिला डॉ0 वी. सी राय पुरस्कार

Jul 2, 2025 - 22:22
 0  7
काशी में चिकित्सक दंपति को मिला डॉ0 वी. सी राय पुरस्कार

वाराणसी(हिन्द भास्कर):- इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा ने राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस (डॉ0 बिधान चन्द्र राय के जन्म दिवस) पर डॉ0 शिप्रा धर एवं डॉ0 मनोज कुमार श्रीवास्तव को बी.सी राय सम्मान से सम्मानित किया। आप को बता दें कि डॉ0 शिप्रा धर , बोझ,आओ बदले सोच, की थीम और मिशन पर कार्य करती है। इस समय वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य के रूप में अपनी सेवाएँ दे रही है।

डॉ0 शिप्रा एनेमिया एवं कुपोषण मुक्त भारत की राष्ट्रीय संयोजक के साथ संघ के आयाम भारत विकास परिषद, की महिला सहभागिता की चेयर पर्सन भी है । डॉ0 प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव इस समय आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेन्जड एवं डिसएबल्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ। लगभग तीन दर्जन पुस्तकों के लेखक भी है। हाल में ही उनकी पुस्तक आपरेशन सिंदूर-न्याय की अखंड प्रतिज्ञा अभी प्रकाशित हुई है।

डॉ0 मनोज हीमोफीलिया नामक विमारी पर शोध कर रहे है । इस समय डॉ0 मनोज महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज ग़ाज़ीपुर में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएँ दे रहे है। डॉ0 दम्पति को इस उपलब्धि के लिये भारत विकास परिषद वरूणा ,काशी कुष्ठ आश्रम हीरामन पुर सारनाथ,समर्पण सेवा संस्थान फ़ार सिरबरल पैल्सी ,हीमोफीलिया सोसाइटी,उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेन्जड के सदस्यों ने शुभकामनाएँ एवं बधाई एवं दी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow