रेसुब और एनसीबी ने 120 किलोग्राम गाँजा किया बरामद,एनडीपीएस ऐक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
रेसुब और एनसीबी ने 120 किलोग्राम गाँजा किया बरामद,एनडीपीएस ऐक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- रेसुब पोस्ट गोमतीनगर ने एनसीबी के साथ मिलकर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 120 किलोग्राम गाँजा बरामद किया है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 24,00,000/- रुपये है।
एनसीबी लखनऊ को मिली सूचना के आधार पर रेसुब चैकी बादशाहनगर के उप निरीक्षक ललितेश कुमार सिंह व एनसीबी टीम के साथ बीट में तैनात हेडकान्स अजीत कुमार, कान्स रामकृपाल यादव तथा रारेपु व सीआईबी लखनऊ जं0 पर ट्रेन नम्बर 15109 की चेकिंग की गयी, जिसमें चार यात्री चन्दन गिरी, अमृता देवी, नीलू देवी और रितू देवी को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से 03 ट्राली बैग तथा 02 पिटठू बैग में कुल 08 पैकेटो में 120 किलोग्राम गाँजा बरामद हुआ। एनसीबी द्वारा उक्त मामले में अपराध संख्या 01/2026 अन्तर्गत धारा 8, 20 एवं 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है, जिसकी जाँच एनसीबी के उप निरीक्षक पंकज कुमार द्वारा की जा रही है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे सीवान से ऐशबाग तक गाड़ी सख्या 15109 से आकर रेलवे स्टेशन चारबाग से गाड़ी सं0 12231 से चण्डीगढ़ जाने वाले थे, जहाँ पर रजत नामक व्यक्ति को उक्त माल हैण्ड ओवर करना था।
What's Your Reaction?
