उत्तर प्रदेश और रूस के बीच रक्षा, एयरोस्पेस क्षेत्र में निवेश के लिए बनी सहमति

Oct 24, 2025 - 16:47
 0  28
उत्तर प्रदेश और रूस के बीच रक्षा, एयरोस्पेस क्षेत्र में निवेश   के लिए बनी सहमति

हिन्द भास्कर:

लखनऊ, 24 अक्टूबर 2025 — *इन्वेस्ट यूपी* के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने रूसी व्यापार आयुक्त कार्यालय (दिल्ली), इंडिया-रशिया कोलैबोरेशन चैंबर के अध्यक्ष, *इन्वेस्ट यूपी रूस डेस्क* तथा एसोचैम उत्तर प्रदेश चैप्टर के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक हुई। इस आपसी बातचीत का मुख्य एजेंडा व्यापार और रक्षा निर्माण क्षेत्र में द्विपक्षीय निवेश संबंधों को सुदृढ़ करना था।

बैठक में भारत सरकार की मेक इन इंडिया और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पहल के तहत रणनीतिक साझेदारी, तकनीकी हस्तांतरण और एयरोस्पेस इकोसिस्टम के विकास की अपार संभावनाओं पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने नवाचार और निर्माण उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त उद्यमों और सहयोगी मंचों की स्थापना में रुचि व्यक्त की।

श्री चौधरी ने उत्तर प्रदेश निवेश प्रोत्साहन नीति 2023 के विषय में विस्तार से बताया कि एफडीआई/एफसीआई, फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनियों के लिए आकर्षक प्रोत्साहन और सब्सिडी प्रदान करती है। श्री चौधरी ने कहा यूपी की निवेश नीति से निवेश-संबंधी लाभोंको ध्यान में रखते हुए विषय क्षेत्र पर विचार किया गया है जो मुख्य रूप से-

• अग्रिम भूमि लागत पर 80% तक की सब्सिडी

• 100% स्टाम्प शुल्क माफी

• 33 निवेशक अनुकूल सेक्टोरल नीतियों तक पहुंच, जो अनुमोदन प्रक्रियाओं को सरल बनाती हैं और व्यापार सुगमता को बढ़ावा देती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow