प्रधानमंत्री का 11 अप्रैल को वाराणसी दौरा,44 परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री का 11 अप्रैल को वाराणसी दौरा,44 परियोजनाओं की देंगे सौगात

वाराणसी(हिन्द भास्कर):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। मेंहदीगंज में जनसभा के दौरान पीएम मोदी वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर को करीब 3880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इसमें वाराणसी एयरपोर्ट के पास नेशनल हाईवे 21 टनल सबसे बड़ी परियोजना मानी जा रही है। जनसभा में करीब 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। पीएम मोदी करीब 2:30 घंटे वाराणसी में रहेंगे। उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं—सीसीटीवी, ड्रोन, नो फ्लाई ज़ोन, और पैरा मिलिट्री, पीएसी के अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सेना के जवानों ने रिहर्सल किया और सेना का हेलीकॉप्टर भी पहुंचा।
What's Your Reaction?






