प्रो. रजनीकांत पाण्डेय ने ग्रहण किया राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष का कार्यभार
गोरखपुर
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष पद का कार्यभार प्रो. रजनीकांत पाण्डेय ने आज ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रो. पाण्डेय ने विभाग के समस्त शिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कुलपति को विभाग की शैक्षणिक, शोध एवं अकादमिक गतिविधियों से अवगत कराया तथा भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रो. रजनीकांत पाण्डेय को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके अनुभव एवं नेतृत्व में विभाग शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रो. रजनीकांत पाण्डेय इससे पूर्व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके हैं और उन्हें शैक्षणिक प्रशासन एवं शोध के क्षेत्र में दीर्घ अनुभव प्राप्त है। उन्होंने ने पूर्व में विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं क्रीडा परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है।
What's Your Reaction?
