मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं स्वयंसेवक - पूनम टंडन

May 28, 2024 - 23:16
 0  57
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं स्वयंसेवक - पूनम टंडन

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएँ स्वयंसेवक: प्रो. पूनम टण्डन

मतदाता जागरूकता के लिए एनएसएस ने निकाला रैली, नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली, गोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कुलपति ने स्वयंसेवकों को मतदान शपथ दिलाया और झंडा दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने एनएसएस स्वयंसेवकों संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में एनएसएस स्वयंसेवकों को अपनी भूमिका निभाते हुए सभी को जागरूक करना होगा। मतदान करना देश के प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी है। मत प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लेते हुए स्वयंसेवक अपने परिवार एवं पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने सभी स्वयं सेवकों से शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। 

कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दूबे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ तूलिका मिश्रा, डॉ मनीष पांडेय, डॉ प्रभुनाथ प्रसाद, डॉ आशीष शुक्ला, डॉ वंदना सिंह, डॉ अखिल मिश्र, डॉ आलोक कुमार, डॉ रमेश चंद्र समेत अनेक स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow