68वें ऑल इंडिया इंग्लिश टीचर्स कॉन्फ्रेन्स का द्वितीय दिवस

Jan 11, 2026 - 21:31
 0  16
68वें ऑल इंडिया इंग्लिश टीचर्स कॉन्फ्रेन्स का द्वितीय दिवस

वाराणसी । 11जनवरी ।। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ में आयोजित 68वां ऑल इंडिया इंग्लिश टीचर्स कॉन्फ्रेन्स का द्वितीय दिवस भी व्याख्यान सत्र से प्रारंभ हुआ। आज की मुख्य वक्ता डॉ० श्वेता तिवारी ने अपने शीर्षक "माइंड साइंस एन एल पी' पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

उनके साथ मंच पर डॉक्टर मीता, नवनलंदा महाविहार,अध्यक्ष के रूप में उपस्थिति रही। डॉ0 तिवारी ने बड़े ही सरल तरीके से मनोवैज्ञानिक पद्धति का विश्लेषण किया एवं कला तथा विज्ञान के समन्वय सिद्धांत को लोगों के मध्य प्रतिपादित किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में यह समझाने की कोशिश की कि कैसे दिमाग, भाषा, एवं व्यवहार संयुक्त रुप से कार्य करते हैं। डॉ० श्वेता तिवारी ने अपने उद्‌बोधन में सोचने, बोलने एवं व्यवहार करने के तरीके पर एक संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होंने व्यक्ति के सोच को हमेशा सकारात्मक रहने पर बल दिया। उन्होंने प्रोफेसर निशा सिंह के सकारात्मकता की भूरि -भूरि प्रशंसा की और कहा कि एक महिला के लिए इतना बड़ा अधिवेशन कराना उनके सकारात्मक होने का सजीव उदाहरण है। डॉ० तिवारी के व्याख्यान के बाद प्रो० मीता ने उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके व्याख्यान का सारांश प्रस्तुत किया। डॉ.मीता ने आयोजन समिति के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। ठीक 10 बजे चुनाव अधिकारी प्रो० निशा सिंह ने चुनाव की घोषणा की एवं सभी प्रतिभागी प्रोफेसरों ने अपना आवेदन पूर्ण कर चुनाव समिति को प्रस्तुत किया। इसी दौरान तक‌नीकि सत्र में लोगों ने अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत किये। सभी चेयर एवं को चेयर प्रोफेसरों का सम्मान भी अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। 2:00 बजे चुनाव अधिकारी प्रो० निशा सिंह ने चुनाव के प्रतिभागियों का नाम घोषित किया । सायं 4 बजे से 7 बजे तक एसोसिएशन का चुनाव हुआ जिसमें सभी एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पसंदीदा प्रतिभागी को विजयी बनाने में अपनी भूमिका अदा की। चुनाव में विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा चुनाव अधिकारी प्रोफेसर निशा सिंह ने रात्रि 8 बजे किया एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। चुनाव के दौरान मुख्य रूप से प्रोफेसर नागेंद्र कुमार सिंह ने चुनाव व्यवस्था देखते हुए निष्पक्ष चुनाव संपादित कराया। मंच के व्याख्यान के समय मंच संचालन का कार्य अविहर्षा सिंह ने किया। मंच व्यवस्था में प्रो० उर्जस्विता सिंह, डॉ० किरन सिंह एवं डॉ० आरती ने अपनी सहभागिता दिखाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

KeshavShukla विभिन्न राष्ट्रीय साहित्यिक-सांस्कृतिक मंचों पर साहित्य विमर्श, कविता, कहानी लेखन ,स्क्रिप्ट लेखन, नाटकों का मंचन, रेडियो स्क्रिप्ट लेखन, उद्घोषणा कार्य एवं पुस्तक समीक्षा।