आगामी त्योहारों के दृष्टिगत डीआईजी गोरखपुर द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
श्रीकृष्ण मिश्र ,हिन्द भास्कर महराजगंज
पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर द्वारा थाना कोतवाली महराजगंज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यालय के प्रचलित अभिलेखों , साइबर क्राइम , महिला हेल्प डेस्क, मालखाना का निरीक्षण किया। साथ ही आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बुद्धवार को जनपद महराजगंज भ्रमण व निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्हें रिजर्व पुलिस लाइन महराजगंज में सलामी दी गई। रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग करते हुए बीट पुलिसिंग व मिशन शक्ति के सम्बन्ध में जायजा लिया गया। वहीं लम्बित विवेचना व आईजीआरएस आदि की गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, एएसपी आतीश कुमार, अनुज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?