स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा में मुख्य मंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

Feb 17, 2025 - 02:02
 0  11
स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा में मुख्य मंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

 नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट लिखे जाने तक चिकित्साधिकारी डॉ सी बी पाण्डेय द्वारा 36मरीज देंखे गये।

जिसमे फार्मासिस्ट दिनेश चौधरी एवं जेपी सिंह के निर्देशन में ट्रेनिंग फार्मासिस्ट मिथुन एवं महेन्द्र चन्द्रा ने दवा का वितरण किया,एल.टी ऋषिकेश गुप्ता ने खून पेशाब इत्यादि का जाँच किया। एएनएम किरण सिंह,चौकीदार आनन्द सिंह मौजूद रहे,सबसे अधिक मरीज बुखार,सर्दी,जुखाम,चर्म रोग,उदर के रोगी मिले।

मरीज निकिता ढाई साल को बुखार खाँसी,राजेन्द्र कुमार 70साल को शुगर रामअचल 65साल घुटने के दर्द की दवा दी गई,हसीना खातून को श्वेत प्रदर मनीषा को दाद खाज खुजली, सम्बंधित परेशानी थी।

जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहाँ के डॉक्टर अच्छे हैं।मरीजो को हर रोग की दवा भरपूर रूप से मिलती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow