जनता दर्शन: तेज बारिश का मुख्यमंत्री योगी की दिनचर्या पर कोई प्रभाव नहीं
जनता दर्शन: तेज बारिश का मुख्यमंत्री योगी की दिनचर्या पर कोई प्रभाव नहीं

By:- Amitabh Chaubey
गोरखपुर(हिन्द भास्कर):- शनिवार को मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता से मिले।
इस दौरान लोग अपनी शिकायतें लेकर जनता दर्शन में पहुंचे, जिनमें जमीन विवाद, इलाज के लिए आर्थिक मदद, पारिवारिक विवाद, पुलिस प्रशासन से संबंधित समस्याएं और रोजगार से जुड़ी मांगें प्रमुख रहीं।
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में पहुंचे फरियादी की बात सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय न हो। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जनता दर्शन में आए कई जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के लिए भी भरोसा दिया गया, वहीं कुछ को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह तेज बारिश का मुख्यमंत्री योगी की दिनचर्या पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
खराब मौसम में भी वह गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष शीश झुकाने के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले।
What's Your Reaction?






